28 बोरी अवैध खाद के साथ 4 लोग गिरफ्तार-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
ब्यूरों रिपोर्ट-वरिष्ठ अधिवक्ता/पत्रकार-गणेश कुमार-सहयोगी-कृपाशंकर योगी-महराजगंज
बड़ी कार्यवाही-सदर एसडीएम मो.जसीम जिला कृषि अधिकारी एवम् नगर पुलिस के संयुक्त जांच में पकड़ी गई 28 बोरी अवैध खाद.
महराजगंज जनपद के मैन चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक प्राईवेट बस मे 28 बोरी अवैध खाद के साथ 4 लोगो को पकड़ा गया-
सदर एसडीएम के लगातार जांच से खाद का अवैध कार्य करने वालो के खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है एवम् उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है. सदर एसडीएम मो.जसीम ने बताया कि खाद का अवैध धंधा करने वालो पर नकेल कसी जा रही है लगातार शिकायते मिल रही थी कि कुछ लोग बार्डर पार कर नेपाल खाद की सप्लाई कर रहे है इसकी जांच जब कि गई तो जिले मे एक बस मे 4लोग 28 बोरी खाद के साथ पकड़े गए और उनके पास कोई कैश मेमो भी नही था वो इस खाद को नेपाल ले जाने के फिराख मे थे लेकिन टीम की संयुक्त जांच मे पकड़े गए. पकड़े गए लोग नेपाल बार्डर के सटे किसी गांव के रहने वाले बताए जा रहे है-
सदर एसडीएम ने बताया कि पकड़े गए लोगो से पुलिस पूछताछ कर रही है एवम् उनके खिलाफ जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी-
सदर एसडीएम ने मीडिया को बताया ये कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी और खाद का कालाबाजारी रोकने के लिए शासन एवम् प्रशासन मुस्तैद है
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-