अवैध शराब बनाने वालों पर सदर एसडीएम सदर का चला चाबूक-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
ब्यूरों रिपोर्ट-महराजगंज-
व्यूरो-अवैध शराब बनाने वालो पर सदर एसडीएम मो.जसीम ने की बड़ी कार्यवाही-
सदर एसडीएम मो. जसीम के नेतृत्व मे अबकारी विभाग के सूचना पर महराजगंज जिले के जंगल जरलहा उर्फ अनंतपुर मे कच्ची शराब बनाने वालो पर छापेमारी कर 200 लीटर से ज़्यादा लहन नष्ट करते हूए 20 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की.
सदर एसडीएम मो.जसीम ने बताया की जिले मे लागातार अवैध शराब बनाने व बेचने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही जारी है और लगातार समय समय पर जांच टीम के साथ मिल कर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी.
सदर एसडीएम के साथ मौके पर अाबकारी विभाग के निरीक्षक अमित दूबे सहित टीम के लोग उपस्थित रहे
सदर एसडीएम ने बताया कि मौके पर जब टीम पहुंची तो आरोपी वहाँ से फरार हो गए उपरोक्त निजी थाने पर पुलिस को सूचना देकर आरोपियो को जल्द से जल्द पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का भी सदर एसडीएम ने निर्देश दिया.
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-