महराजगंज-फ़र्ज़ी दस्तावेज के सहारे नौकरी कर रहे पाँच धूर्त शिक्षकों किया गया बर्खास्त-
1 min read रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरुचरण प्रजापति-एवं वरिष्ठ अधिवक्ता-पत्रकार गणेश कुमार-महराजगंज-
महराजगंज:कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे पाँच अध्यापकों को बीएसए ने किया बर्खास्त-
जनपद में दो दिनों के भीतर ही बीएसए ने पाँच मास्टरों को बर्खास्त कर दिया है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़ संववदाता से दूरभाष के माध्यम से पूछे जाने पर बीएसए ने बताया कि एक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जिसमें पंद्रह दिन का कारण बताओं नटिस में समय दिया गया है समय रहते उनके पास कोई ठोस सबूत न रहने पर उनको भी बर्खास्त किया जा सकता है-
इस तरह की ताबड़तोड़ कार्यवाही में जिले के और कूटरचित तौर पर नौकरी करने वालों में हड़कंप मच गया है-
बीएसए के मुताबिक बर्खास्त किये गये अध्यापक कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर कई वर्षो से नौकरी कर रहे थे। इनका मानदेय बीच में ही रोक दिया गया था-
“लेकिन विभागीय मिलीभगत के बाद इनका मानदेय फिर से शुरू कर दिया था। बड़ा सवाल यह है कि आखिर इनको कौन अधिकारी सह दे रहा था-?
यह जानकारी देते हुए बीएसए आशीष सिंह ने बताया कि कुछ शिक्षक पिछले कई वर्षों से जिले के कई विद्यालयों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पढ़ा रहे थे। इन शिक्षकों में
पहला नाम रतन पांडेय,अरविंद यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय अरदौना,कन्हैयालाल यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय बकुलडिहा,सैयद अली,सहायक अध्यापक बैईठवलिया द्वितीय है। इनके अलावा रामवचन,सहायक अध्यापक विसुनपुर जहरी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
बीएसएस आशीष सिंह ने बताया कि बर्खास्त किये गए शिक्षकों के खिलाफ मुजदमें की भी तैयारी चल रही है। कूटरचित कागजातों के आधार पर कथित तौर पर कई वर्षो से नौकरी कर रहे थे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-