वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड की सलामी ली-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्यूरों रिपोर्ट-गोरखपुर-
आज दिनांक 29.07.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर ने शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड को दौड़ लगवाई। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान प्रभारी पुलिस लाइन तथा पुलिस लाइन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें। इसी क्रम में जनपद के प्रत्येक थानों पर शुक्रवार की परेड की गयी तथा सम्बन्धित प्रभारी द्वारा वर्दी का टर्नआउट देखा गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-