11 से 17 अगस्त तक समस्त आफिस व कार्यालयों पर तिरंगा फहराये डीएम-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
ब्युरो रिपोर्ट-जितेंद्र मौर्या-गोरखपुर-*
11 से 17 अगस्त तक समस्त आफिस व कार्यालयों तथा धरो पर तिरंगा झण्डा फहराये- डीएम-
गोरखपुर। जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने बताया है कि शासनादेश के अनुपालन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु झण्डा तैयार कराये जाने एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक समस्त ग्राम पंचायतों एवं समस्त सरकारी/गैर सरकारी भवन/परिसरांे तथा अन्य समस्त स्थानों पर तिरंगा झण्डा फहराये जाना निर्दिष्ट है इस हेतु उ0प्र0 राज्य हथकरघा निगम लि0 लखनऊ द्वारा 8 अगस्त को कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी को झण्डा उपलब्ध कराया गया है। जिसे समस्त सम्बंधित अधिकारी डीपीआरओ/सचिव नोडल हर घर तिरंगा कार्यक्रम से सम्पर्क स्थापित कर अपने अधीनस्थ समस्त सम्बंधित को झण्डा वितरित कराया जाना है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि इस हेतु समस्त सम्बंधित अधिकारियों को उनके द्वारा नोडल नामित करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक समस्त ग्राम पंचायतों एवं समस्त सरकारी/गैर सरकारी जैसे पुलिस लाइन पुलिस थाना पुलिस चौकी कारागार कृषि विज्ञान केन्द्र उद्यान मत्स्य परिक्षेत्र मण्डी परिषद सरकरी सहकारी समितिया पशु चिकित्सालय राजकीय अतिथि गृह स्टेडियम पार्क चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमृत सरोवर पंचायत भवन विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थान बस/मेट्रो/रेलवे स्टेशन जन सुविधा केन्द्र राशन की दुकानों होटल रेस्टोरेन्ट सिनेमा हाल शापिंग काम्पलेक्स आदि स्थानों पर तिरंगा झण्डा फहराये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
जिलाधिकारी ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि समस्त कार्यालयाध्यक्ष डीपीआरओ से सम्पर्क स्थापित कर अपने अधीनस्थ सभी सम्बंधित को झण्डा वितरित कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा है कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में एक निश्चित समय सीमा एवं कार्यक्रमबद्ध के भीतर किया जाना है। अतः इसमें अपने स्तर से किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये
रफ़्तार इण्डिया न्यूज़-गोरखपुर-