नशा मुक्त भारत बनाने के लिए मन्नान खां विद्यालय में छात्र छात्राओं को दिलाई गई शपथ-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
ब्यूरों-रिपोर्ट-संजय गुप्ता-महराजगंज-
नशा मुक्त भारत बनाने के लिए मन्नान खां विद्यालय में छात्र छात्राओं को दिलाई गई शपथ
पनियरा ।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
नशा मुक्त भारत बनाने के लिए बृहस्पतिवार को पनियरा इंटर कॉलेज मन्नान खां विद्यालय मे जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर प्रार्थना सभा मे भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप के अनुसार जीवन को हाँ,नशे को ना से सम्बंधित शपथ दिलाई गयी.शपथ विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खां ने दिलाई.जिसे विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाओं,छात्र व छात्राओं ने दुहराया.सभी ने प्रतिज्ञा लिया कि वे स्वयं तथा अपने आसपास के लोगों को नशा न करने व नशीली दवाओं के प्रयोग ना करने के लिए प्रेरित करेंगे.इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आफ़ाक़ आलम उर्फ़ सैफ खां ने कहा कि सरकार का यह सराहनीय कदम है. नशा वास्तव में मौत को दावत देता है इसलिए सभी को इससे दूर रहना चाहिए ।