कैम्पियरगंज-लगातार कर्यवाई में वांछित अभियुक्त को भेजा गया जेल-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़ रिपोर्टर राममणी चौरसिया
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय कैम्पियरगंज के प्रवेक्षण व कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कैम्पियरगंज के नेतृत्व मे थाना हाजा पर पंजीकृत मु.अ.सं. 306/22 धारा 379,436,504,506,411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त 1. बलिराम साहनी पुत्र रामगोपाल उर्फ लोहा साहनी निवासी जनकपुर करतहरी थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर उम्र करीब 24 वर्ष को दिनांक 10.08.2022 को समय 23.10 बजे स्थान चौमुखा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 07.08.2022 को रात्रि में 01.00 बजे कस्बा चौमुखा स्थित प्रकाश सहानी पुत्र स्व0 सोमई सहानी निवासी चौमुखा टोला इन्नरपुर थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर की अभियुक्त द्वारा रिहाईसी झोपड़ी में आग लगा देना तथा 5000 रु0 शर्ट की जेब से चुरा लेना व एक अदद बकरा चुरा लेने व भागते समय देख लेने पर पुछने पर गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में ।
बरामदगी –
चोरी का 1050 रु0 नकद बरामद होना व घटना मे प्रयुक्त वाहन UP53DQ5958 (अपाची )
नाम पता अभियुक्त
1- 1. बलिराम साहनी पुत्र रामगोपाल उर्फ लोहा साहनी निवासी जनकपुर करतहरी थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर उम्र करीब 24 वर्ष 2-
धारा जिसमे गिरफ्तारी हुई का विवरण
मु0अ0सं0 306/22 धारा 379,436,504,506,411 भादवि
3- गिरफ्तारी दिनांक व स्थान का नाम
10.08.2022 को समय 23.10 बजे स्थान चौमुखा रेलवे क्रासिंग के पास से थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उ0नि0 मधुरेश त्रिवेदी थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
का0 मुकेश कुमार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
का0 उत्कर्ष यादव थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-