तिरंगा अभियान-शिक्षा से होता है व्यक्ति का सर्वांगीण विकास-प्रबंधक-देवीलाल सिंह-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
शिक्षा से ही होता है तन मन का सर्वांगीण विकास,प्रबन्धक-देवीलाल सिंह एसडीएस इंटर मीडिएट कॉलेज सौरहा-
इंटरमीडिएट के टॉपर छात्र छात्राओं सहित महाविद्यालय के बीए,बीएससी,बीकॉम तथा एम.ए.प्रथम वर्ष के छात्रों को मेडल शिल्ड तथा घड़ियां प्रदान करके सम्मानित कराया गया इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रामचंद्र यादव विज्ञान प्रवक्ता,धीरेंद्र शुक्ला विज्ञान प्रवक्ता मंजीत कुमार, कन्हैया लाल यादव,वशिष्ठ मुनि यादव गणपत प्रसाद,
बिन्देश कुमार सिंह,शुख सागर,राजेश कुमार पांडे,ओम प्रकाश दुबे,पंकज मद्धेशिया सहित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कैलाश नाथ,धर्मेंद्र सिंह,अजीत सिंह,कुमारी अंकिता,श्याम नारायण, राजेंद्र प्रसाद कुमारी ममता,दुर्विजय निषाद कुमारी शिल्पा दुबे उपस्थित रहे मुख्य रूप से ग्राम प्रधान चौराहा,मुन्नी लाल निषाद तथा ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष श्रवण कुमार गुप्ता ग्राम प्रधान गांधी बाजार उपस्थित रहे
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-