पनियरा में ‘आशा’ के मिली भगत से प्राइवेट हॉस्पिटलो की हो रहीं मोटी कमाई
1 min read
महाराजगंज के पनियरा में आशाओं की मिली भगत से प्राइवेट हॉस्पिटलो की कमाई लगातर बढ़ती जा रही है और इसी कारण जो हॉस्पिटल संचलित हो रहे थे वे कुछ ही दिन में मालामाल होकर हॉस्पिटल में ही अल्ट्रासाउंड एक्सरे जैसी मशीनों को लगवाकर ग्रामीण अंचल के लोगों से मोटी कमाई कर रहे हैं
मजे की बात तो हैं की ऐसे ऐसे लोग हॉस्पिटलऔर अल्ट्रासाउंड संचलित कर रहे है जो खुद बिना डिग्री के डॉक्टर है और हॉस्पिटल को किसी बाहरी डॉक्टर के नाम से रजिस्टर्ड कराए है और OPD देखना हो या मरीजों को एडमिट कर इलाज़ करना हो ये खुद ही सभी बीमारियों का इलाज करते है इतना ही नहीं अल्ट्रासाउंड मशीन चलाने और उसका रिपोर्ट बनाना ये खुद ही कर लेते है और बाहरी डाक्टरों का नाम का प्रयोग कर लेते है अगर इन हॉस्पिटलों पर सभी काम करने वाले स्टॉप फार्मासिस्ट, कंपाउंडर के उनके काम करने का डिग्री मांगा जाय तो सब बिना डिग्री के पाए जायेंगे लेकिन स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही के नाम पर ना जाने क्यों आंखे मूंद लेता है और इसका कीमत गरीब जनता को चुकाना पढ़ जाता है।