पनियरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा अवैध पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड और मेडिकल स्टोर
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
झोलाछाप डॉक्टर के मकडज़ाल में ग्रामीणों की जिंदगी, झोलाछाप डॉक्टर जमकर काट रहे चांदी,जिला स्वास्थ्य विभाग को हुआ मोतियाबिंद.
महराजगंज के नगर पंचायत पनियारा में प्राइवेट हॉस्पिटल खोलकर आम जनता को लूटने की होड़ लगी है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियारा से महज कुछ ही दूरी पर निजी अस्पताल में पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड और मेडिकल स्टोर सब अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं इस हॉस्पिटल में सभी सुविधाएं जैसे हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन,अल्ट्रासाउंड का रजिस्ट्रेशन,मेडिकल स्टोर सब किसी ऐसे डॉक्टर के नाम रजिस्टर्ड हैं जो कहीं और प्रैक्टिस करते हैं लेकिन उनके नाम का प्रयोग करके झोलाछाप डॉक्टर धड़ल्ले से लोगों को बेवकूफ बनाकर कमाई कर रहे हैंइतना ही नहीं इस निजी हॉस्पिटल पर लोगों का खून जांच करने के लिए पैथोलॉजी सेंटर भी खोला गया है जहां लोगों की बीमारी का पता चले लेकिन सच जानकर हैरान हो जाएंगे ब्लड का सैंपल लेने वाले ही ब्लड का जांच कर के डॉक्टर के सलाह से फर्जी रिपोर्ट बनाकर मरीजों को सौंप देते हैं
मतलब जान लीजिए अगर कोई भी व्यक्ति इस हॉस्पिटल में गया तो इस 400 से 500 स्क्वायर फुट वाले हॉस्पिटल में आपको सारी बीमारी का इलाज करने वाला झोलाछाप डॉक्टर मिल जाएंगे और गंभीर बीमारी को बता कर मरीज को डरा कर धमका कर उनका जेब खाली कराने के लिए पूरा इंतजाम हो रखा है-
इस छोटे से हॉस्पिटल में आपको ऐसी ऐसी सुविधा उपलब्ध होगी जो किसी बड़े बड़े हॉस्पिटल में ना मिले केवल नहीं मिलेंगे तो यहां डिग्री वाले अनुभवी डॉक्टर यू जान लीजिए इस हॉस्पिटल में बिना डिग्री वाले डॉक्टरों के अलावा सारी सुविधा उपलब्ध है-
यहां भोली-भाली जनता इलाज करवाने के लिए जाती है तो बीमारी छोटी हो या बड़ी अल्ट्रासाउंड या फर्जी वाला खून का जांच करवाना अनिवार्य होता है और सही इलाज करवाने के चक्कर में भोली-भाली जनता इनके ठगी का शिकार हो जाती है लेकिन स्वास्थ्य विभाग इन हॉस्पिटलों पर एक बार भी नजर नहीं जाता अगर जांच किया जाय तो इन हॉस्पिटलों पर रहने वाले सभी स्टाफ बिना डिग्री के ही पाए जाएंगे जो डिग्री वाले से भी ज्यादा पैसा कमाते है-
लेकिन अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर ये फर्जी हॉस्पिटल कागजों में रजिस्ट्रेशन करवा कर कब तक संचालित होते रहेंगे-
इस पूरे मामले में अपर सीएमओ डॉ.राजेन्द्र प्रसाद से जब रफ्तार इंडिया न्यूज टीम द्वारा पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पनियरा में सिर्फ़ 7 हॉस्पिटल रजिस्टर्ड हैं और दो रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में हैं-
और पनियरा में किसी का पैथोलॉजी सेंटर रजिस्टर्ड नही है-
अब देखना अब दिलचस्प होगा कि कब स्वास्थ्य विभाग की आंखें खुलती हैं और कैसे इन झोलाछापों की छुट्टी की जाती है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-