प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में छुट्टी के दिन भी ड्यूटी निभा रहे स्वास्थ्य कर्मी-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पनियरा में छुट्टी के दिन भी ड्यूटी निभा रहे स्वास्थ्य कर्मी-
महराजगंज के विकासखंड पनियारा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में जन्माष्टमी की छुट्टी के दिन भी स्वास्थ्य कर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं एवं मरीजों का इलाज करते हुए देखे जा रहे हैं आपको बता दें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा में जन्माष्टमी के दिन भी जब मरीज इलाज कराने अस्पताल में पहुंचे तो उन्हें देखकर चिकित्सा अधिकारी डॉ.अहसन रह नहीं पाए और छुट्टी को भूल कर लोगों के इलाज करने लगे जिसे देखकर उनके साथ में उनके सहयोगी उमेश कुमार राव व रामभवन,एवं नेत्र चिकित्सक डॉ.वकुल्लाह,आदि ओपीडी में मरीजों का इलाज करने लगे रफ्तार इंडिया न्यूज़ से बात करते हुए चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अहसन ने बताया कि एक डॉक्टर का धर्म मरीजों का इलाज करना होता है छुट्टी हो या ना हो अगर डॉक्टर के सामने कोई मरीज आता है तो सर्वप्रथम उसका इलाज करना ही मानव धर्म है बता दें जिस तरह से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनेरा में डॉक्टरों ने चिकित्सा सेवा को बेहतर किया है उसके मुकाबले पनियारा में झोलाछाप डॉक्टरों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा महराजगंज-