सोखा पर लगा तीन महिलाओं को बहला-फुसलाकर कर बलात्कर करने का गंभीर आरोप-
1 min read
गोरखपुर-कैम्पियरगंज-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-
इक्कीसवीं सदी में भी देश में अंधविश्वास की जड़ें जमी हुई हैं-
अंधविश्वास के शिकार होकर अक्सर लोग नुकसान उठाते हैं लेकिन इसकी जड़ें अब भी इतनी गहरे तक जमी हुई हैं कि लगातार कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। ऐसी ही एक घटना गोरखपुर जिले कैम्पियरगंज से सामने आई है जहां झाड़-फूंक के नाम पर एक ही परिवार की तीन महिलाओं के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है-
रफ्तार इंडिया न्यूज़ गोरखपर,कैंपियरगंज-(मछलीगांव)
एक ही परिवार की तीन महिलाओं से सोखा द्वारा बलात्कार करने का आरोप-
पीपल के नीचे बहला फुसलाकर कर12 बजे रात में निशिली पदार्थ खिलाकर करता था बालात्कर-
थाना क्षेत्र के मछली गांव चौकी अंतर्गत एक ग्राम सभा में एक सोखा द्वारा तीन महिलाओं से बहला-फुसलाकर कर सोखइति के जाल में फंसाकर एक पीपल के वृक्ष के लीचे लेजाकर तक़रीबन 12 बजे रात में नशीली पदार्थ खिलाकर बलात्कार को अंजाम देता रहा और बलात्कार करने के महिलाओं से ₹60000 हज़ार रुपये भी वसूल लिया-
महिलाओं द्वारा जब आपस में बातचीत करने के माध्यम से पता चला कि सोखा द्वारा तीनों महिलाओं से अलग-अलग समय पर बहला कर दुष्कर्म को अंजाम दे रहा है!
महिलाओं ने इस कृत्य से क्षुब्ध होकर अपने पति से आपबीती सुनाई-
पति ने आनन-फानन में लिखित तहरीर के माध्यम से चौकी मछली गांव पर तहरीर देकर बलात्कारी सोखा के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने का गुहार लगाया है-
इस पूरे मामले में जब रफ़्तार इंडिया न्यूज़ चैनल संवाददाता से मछली गाँव चौकी इंचार्ज से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे इसके बारे में कोई सूचना नही है मैं दो दिन से गोरखपुर में था-
सूचना की सही जानकारी न मिलने पर हमारे संवाददाता द्वारा एसओ कैम्पियरगंज से दुरभाष के माध्यम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है मामले की गहनता से जांच कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी-
ख़बर लिखे जाने तक इस मामले में अभी तक किसी तरह की कोई क़ानूनी कर्यवाई नही की जा सकी है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-