अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को चिलुआताल पुलिस ने किया गिरफ्तार-
1 min readअवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को चिलुआताल पुलिस ने किया गिरफ्तार-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
गोरखपुर। अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब बिक्री व निष्कर्षण पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज योगेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब की बिक्री पूर्ण रुप से बंद होनी चाहिए क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज योगेंद्र सिंह ने अपने सर्किल अंतर्गत समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ व अवैध शराब बिक्री व निष्कर्षण कदापि नहीं होनी चाहिए इसके अनुपालन में चिलुआताल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने चिलुआताल थाना अंतर्गत अवैध तरीके से कच्ची शराब बेचने वाले दो अभियुक्तों संजय कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी सिक्टौर थाना चिलुआताल गोरखपुर मीरा देवी पत्नी रामसमुझ बेलदार निवासिनी सिक्टौर थाना चिलुआताल गोरखपुर को गिरफ्तार किया इनके कब्जे से दो प्लास्टिक के जरिकेन में 20-20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब,300 ग्राम नौसादर व 02 किलो के करीब यूरिया के साथ गिरफ्तार किया । थाना चिलुआताल पर मु0अ0सं0 369/2022 धारा 60ए,63 आबकारी अधिनियम व 272 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-