शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किए गए सेवानिवृत्त शिक्षक-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़ पनियरा-महराजगंज-
रिपोर्ट-गुरूचरण प्रजापति-जर्नलिस्ट-पत्रकार-महराजगंज-यूपी-
शिक्षक दिवस पर समारोह पूर्वक सम्मानित हुए शिक्षक
पनियरा-
देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। टीचर्स डे को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल और कॉलेज में अलग-अलग प्रतियोगिताएं और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। यह दिन शिष्य व गुरु के लिए खास माना गया है।
आज सोमवार को पूर्व की भांति ही शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय पनियरा इंटरमीडिएट कालेज(मन्नान खां विद्यालय)में टीचर सम्मान समारोह के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं के अलावा क्षेत्र के चार अवकाश प्राप्त शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरूवात में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया गया इसके बाद क्षेत्र के जिन चार सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी सम्मानित कर गुरु के आदर्शों का मान सम्मान बढ़ाया गया-
नटवा निवासी दयानन्द यादव,नगर पंचायत पनियरा निवासी हाजी मास्टर वसीउल्लाह खाँ,बसडीला निवासी मोहम्मद शरीफ खाँ,कमासिनखुर्द निवासी बापू लघु माध्यमिक विद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक ओरी वर्मा को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद चारों लोगों को विद्यालय की ओर से उपहार प्रदान किया गया। इसके बाद विद्यालय में कार्यरत लगभग चार दर्जन शिक्षक,शिक्षिकाओं व शिणणेत्तर कर्मचारियों को विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खाँ व प्रधानाचार्य आफताब आलम खाँ ने उपहार देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व विद्यालय की छात्र/छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हुए अपने शिक्षण कक्षों को विधिवत सजाकर,उत्साहपूर्वक कर हर्षोल्लास के साथ केक काटकर गुरुजनों का स्वागत व सम्मान करते हुए उन्हें उपहार दिया गया ।
फोटो परिचय-सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए
प्रधानाध्यापक ओरी वर्मा व अन्य-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-