जिला स्टेडियम में संकुल एवं क्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का सदर विधायक ने किया उद्घाटन-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
महराजगंज 6 सितंबर-जिला स्टेडियम में संकुल एवं क्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का सदर विधायक ने किया उद्घाटन-
महाराजगंज। जिला स्टेडियम में जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा संकुल एवं क्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन सदर विधायक जय मंगल कनौजिया व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल ने किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सदर विधायक जय मंगल कनौजिया ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन भी सिखाया जाता है अनुशासन ही व्यक्ति को महान बनाता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में खेल के अलावा शिक्षा में भी बच्चों की अग्रणी भूमिका रहती है।
नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जयसवाल ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद पर विद्यालय के शिक्षको द्वारा विशेष ध्यान दिया जाता है उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो खेल में प्रतिभाग करना जरूरी है विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार राय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजगंज जिला स्टेडियम में जवाहर नवोदय विद्यालय के उत्तर प्रदेश व झारखंड के कुल 151 बच्चों ने प्रतिभाग किया है। इसमें बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें जो बच्चे हैं चयनित होंगे उन्हें आगे भी खेलने का मौका विद्यालय प्रशासन द्वारा दिया जाएगा। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक एसके भारती ने कहा कि विद्यालय बच्चों को हमेशा अनुशासन के साथ-साथ जीवन शैली जीने की कला को भी सिखाया जाता है। इस दौरान संजय कुमार,हरिवंश चौरसिया,एसके सिंह सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद है
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-