शिक्षक दिवस के अवसर न्याय पंचायत स्तरीय रिडिंग मेला का हुआ आयोजन-
1 min read
शिक्षक दिवस के अवसर न्याय पंचायत स्तरीय रिडिंग मेला का आयोजन-
पनियरा। शिक्षक दिवस के अवसर पर न्याय पंचायत माधोनगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेनीगंज में रिडिंग मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती गरिमा यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी पनियरा के द्वारा डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रपट पर माल्यार्पण करके शुभारंभ किया गया।
उसके बाद राज्य पुरस्कार से सम्मानित अनिरुद्ध कुमार निराला को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। तत्पश्चात उपस्थित हरीश शाही अध्यक्ष उ०प्र०प्रा०शि०संघ,राजेश यादव मंत्री,नीरज राय अध्यक्ष, सुनील मिश्रा मंत्री,मो० अय्यूब अंसारी शिक्षक संकुल ने माल्यापर्ण का स्वागत एवं बधाई दिया गया। इसके बाद कार्यक्रम को गति देते हुए रिडिंग मेला का आरम्भ किया गया।
ईन्याय पंचायत के समस्त विद्यालयों के 2-2 छात्रों ने रिडिंग मेला में प्रतिभाग किया। जिसमें बच्चों के आकलन हेतु 3 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई जिनके द्वारा बच्चों का आकलन करने के बाद प्रस्तुत किया गया। परीक्षक के आकलन के अनुसार बच्चों का ग्रेड निर्धारण किया गया। जिसमें ओवरऑल सभी बच्चों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र अयान चौरसिया प्रा० वि० बलुअहवा रहे उनको पुरस्कार से सम्मानित किया गया । साथ ही साथ दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार दिया गया। तथा रिडिंग मेला में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया किया गया। कार्यक्रम में बीईओ महोदया के द्वारा नवाचारी शिक्षक वरेश कुमार जी को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में रामसुंदर गुप्ता,बनारसी प्रसाद,अनीता दूबे,रुश्दा जावेद,सुधा चौहान,राममिलन,
संजीव कुमार,रघुवर कुमार,सुभानअल्लाह,गोवर्धन,विजय कुमार,बृजेश कुमार,एआरपी महेन्द्र चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-