महिला के घर में घुसकर युवक ने दिनदहाड़े गला रेता-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज-कुशीनगर-
रिपोर्ट-आनन्द कुमार वर्मा-
कोटवा बाजार/पकड़ियार (कुशीनगर)-
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में रविवार दोपहर युवक ने पड़ोस की महिला के घर में घुसकर चाकू से गर्दन देता। इसके बाद खुद की भी गर्दन रेत ली।
घरवालों ने घटना देख चिल्लाने लगे तभी हल्ला-गुल्ला सुनकर पहुंचे गांव वालों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिए-
सूचना पाते ही नौरंगिया पुलिस मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल दोनों को अस्पताल भेजवाई,जहां देर शाम युवक की मौत हो गई। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पूरा मामला-
पुलिस की जानकारी के मुताबिक-नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बेलवा गांव की मरजीना(24)पत्नी सबरे आलम दोपहर ढाई बजे अपने घर में थी। इसी बीच बगल में रहने वाला जुमराती (23) पुत्र मुस्तफा घर में घुस गया और चाकू से मरजीना की गर्दन रेत दी। महिला के चिल्लाने पर पड़ोस के लोग पहुंच गए। इसी बीच जुमराती ने चाकू से अपनी गर्दन को रेतना शुरू कर दिया। लोगों ने किसी तरह जुमराती को रोका और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों को जिलाअस्पताल रेफर कर दिया। दोनों की गंभीर हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया,जहां देर शाम युवक की मौत हो गई। खड्डा एसओ संदीप वर्मा ने रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता से बताया कि वारदात के बाद से गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। महिला के पति ने पुलिस को दी तहरीर में युवक पर अपनी पत्नी पर गलत निगाह रखने का आरोप लगाया है।
महिला पर हमला करने वाले युवक ने खुद अपनी गर्दन काट ली थी। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया,जहां देर शाम उसकी मौत हो गई। महिला का उपचार चल रहा है। महिला के पति की तहरीर मिली है। उसके आधार पर मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी।
संदीप वर्मा,सीओ खड्डा-