जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना अगर अपराध है तो ये अपराध मैं बार-बार करूंगा : अर्जुन कुमार मौर्य
1 min readपनियरा : नगर पंचायत पनियरा से चेयरमैन पद के प्रत्याशी अर्जुन कुमार मौर्य ने सोमवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर कहा कि नगर वासियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नि: शुल्क दिलाना अपराध है तो ये अपराध मैं बार-बार करूंगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग है जो मेरे बढ़ते जनाधार से हताश हो गए है और मेरे स्वच्छ छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से जिले के उच्च अधिकारियों से फर्जी शिकायत किया था की मै प्रधान मंत्री शहरी आवास के लाभार्थियों से सहयोग के बदले पैसा लेता हूं। इसके अलावा और भी झूठा शिकायत किया गया था। जिसको लेकर 9 सितम्बर 2022 को समय लगभग 02:40 बजे मेरे आफिस की जांच कराई गयी। उस दौरान किसी काम से मै बाहर था। शाम को जब आफिस पहुंचा तो यह सब सुनकर बड़ा दुःख हुआ की आप जनता का मदद करना भी अपराध है। सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ निः शुल्क लाभ दिलाना और आम जनता का सहयोग करना अपराध है तो ये अपराध मै बार-बार करूंगा। सिर्फ आप जनता का प्यार,आशिर्वाद, स्नेह बना रहें। मेरा कोई कुछ भी नही बिगाड़ पायेगां।
उन्होंने कहां की 15 से 20 सालों में जिन लोगों ने विकास के लिए कुछ भी नहीं किया वह लोग आज विकास की गंगा बहाने का दावा कर रहे हैं। जो सब जनता जानती है। मेरे द्वारा कई महीनों से लगातार शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है तो कुछ लोग अपना आपा खो दिए है और जिले के उच्च अधिकारियों को गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं ऐसे लोगों को जनता कभी माफ नही करेगी। सरकार के द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मैं यथासंभव प्रयास कर रहा हूं और आगे करता रहूंगा। उन्होने कहा की नोट के बदले वोट खरीदने वाले दलाल अपनी आदतों में सुधार कर लें नही तो जब बुरा दिन आयेगा तो कोई काम नही आयेगा।