शर्मसार-बीमार मा को अस्पताल पहूँचाने के लिए कूड़ा गाड़ी का सहारा-
1 min readमहराजगंज(ठूठीबारी)-मानवता हुई शर्मसार एम्बुलेंस ना मिलने पर बीमार मॉ को कुड़ा गाड़ी पर पहुंचाया अस्पताल-
महराजगंज के स्वास्थ विभाग की घोर लापरवाही का खुला पोल-
सही समय पर एम्बुलेंस ना पहुंचने पर व्यक्ति को मजबूरन अपनी बीमार मॉ को कूड़े की हाथ गाड़ी से अस्पताल पहुंचाना पड़ा
महराजगंज के जनपद ठूठीबारी मे मानवाता को शर्मसार करने वाला एक तस्वीर सामने आया है सड़कहवा गांव के रहने वाले राजू को अपनी मॉ को कूड़े की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाना पड़ा है.
बातचीत के दौरान राजू ने पत्रकारों से बताया कि उनकी मॉ बहोत बीमार थी जिसे अस्पताल ले जाना जरुरी था उन्होने मौके पर एम्बुलेंस का नंबर डायल किया बातचीत हूई लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस ना पहुंचने पर उन्होने कूड़े गाड़ी का सहारा ले अपनी मॉ को अस्पताल पहुँचाया.
और अगर समय रहते मैं इस कूड़ा गाड़ी का सहारा नही लिया होता तो मेरा सहारा छीन जाता-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-