विजन एकेडमी स्कूल महराजगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्वकर्मा पूजा-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
ब्युरो रिपोर्ट-वरिष्ठ अधिवक्ता/पत्रकार-गणेश प्रसाद महराजगंज-
आज 17 सितंबर शनिवार को विजन एकेडमी स्कूल में देव् शिल्पी विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना की गई।
पूजन कार्यक्रम में विद्यालय के सहप्रबन्धक विभव गोपाल श्रीवास्तव ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्पाहार चढ़ाकर धूप,दीप और नैवेद्य से पूजा करने के पश्चात प्रसाद चढ़ाकर भोग लगाया।तपश्चात पूजन कार्यक्रम में उपस्थित सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक विद्यालय परिवार को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुराणों में विश्वकर्मा को यंत्रों का अधिष्ठाता देवता बताया गया है-
इसलिए इस दिन यंत्रों का पूजन होता है। विश्वकर्मा जी द्वारा ही पृथ्वी पर मनुष्यों को सुख-सुविधाएं प्राप्त हुई हैं,उन्हीं के आशीर्वाद से अनेक यंत्रों व शक्ति संपन्न भौतिक साधनों के बारे में हमें पता चल पाया है। प्राचीन शास्त्रों में विमान विद्या,वास्तु शास्त्र का ज्ञान,यंत्र निर्माण विद्या आदि के बारे में जो भी जानकारी मिलती है,वो भगवान विश्वकर्मा द्वारा प्राप्त होती है।
पूजन कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगों ने भोग प्रसाद के बाद भोजन प्रसाद भी किया।उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सचिदानन्द मिश्र,विकास सिंह,टीएन पटेल,शशि यादव,पूनम पांडेय,पुष्पा गुप्ता,शिवांगी गुप्ता,श्वेता मिश्रा, अर्चना शर्मा,ज्योति तिवारी,आंशिका गुप्ता,सन्ध्या शर्मा,श्रवण अग्रहरि और जितेंद्र बहादुर सिंह उपस्थित रहे और भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-