आरोप-अराजक व्यक्तियों द्वारा अनायास पत्रकार को गाली-गलौज देने का मामला प्रकाश में-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-आनन्दनगर-महराजगंज-
फिल्मी स्टाइल में बाइक के सामने चारपहिया वाहन खड़ा कर पत्रकार को धमकी देने का मामला प्रकाश में आया-
आरोप-भीड़ इकट्ठा होने पर दुम-दबाकर भागे धमकी देने वाले दबंग-
गौरतलब है कि प्रदेश में योगी सरकार जहां पत्रकार को सुरक्षा देने का वादा कर रही है,वही कुछ अपराधिक अराजक तत्वों द्वारा देश के चौथे अस्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों को कुछ जालसाज आपराधिक मामलों में वांछित अपराधियों के हौसले इस कदर बुलन्द दिखाई दे रहें हैं कि धमकी व जान से मारने की वक़ालत सर पर चढ़ कर बोल रही है-
उनको ना कानून का खौफ दिखाई दे रहा है ना जेल का-
ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है-
आरोप है कि बीते कुछ दिनों से फरेंदा स्थित एक पत्रकार को कुछ आपराधिक व्यक्तियों द्वारा धमकाया व डराया जा रहा है-
पीड़ित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि फरेंदा कस्बे में (राहुल पांडेय) को बीती रात बाइक रुकवाकर कुछ लोगों ने धमकी दी दिया व गाली गलौज देते हुए जान से भी मारने की धमकी दिए हैं राहुल का कहना है कि मैं बीते एक दिन पहले तक़रीबन 7 से 8 बजे के बीच अपने घर जा रहा था कि अचानक कुछ लोगों ने मेरे मोटरसाइकिल के सामने गाड़ी रोककर अनायास गाली देते हुए चारपहिया वाहन रोक दिया और गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे-
गाली-गलौज की आवाज सुनकर आसपास के लोगो इकठ्ठा होते देख दबंग व्यक्तियों ने भागने में ही अपनी भलाई समझी-
राहुल ने फरेंदा थाने में नामज़द तहरीर देते हुए दबंग व्यक्तियों के ऊपर कर्यवाई करने की मांग किया है-
वहीं इस मामले में एसओ फरेंदा से बातचीत में उन्होंने बताया कि जिसके ख़िलाफ़ तहरीर दी गई है वह भी पत्रकार हैं-
कल सुबह दोनों व्यक्तियों को बुलाया आपसी मामले में मतभेद का मामला भी हो सकता है कल दोनों पक्ष को सामने आने के बाद ही मामले में अधिक जानकारी मिल सकेगी-
अब देखना यह है कि दोषारोपण सही है या गलत-दोनों पक्ष के सामने आने पर ही गहन जानकारी हो सकेगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-