NEET में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को सम्मानित करने पहुंचे सदर एसडीएम-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
महराजगंज(कृपा शंकर योगी)
डिवाइन पब्लिक स्कूल मे आयोजित प्रोग्राम के मुख्य अतिथि रहे एसडीएम मो.जसीम एसडीएम ने नीट उत्तीर्ण छात्र/छात्राओ को किया सम्मानित।
महराजगंज-नीट परीक्षा में सफल जनपद महराजगंज के मेधावी बच्चों और उनके अभिभावकों को डिवाइन पब्लिक स्कूल की ओर से सम्मानित किया गया।
सदर एसडीएम ने बच्चो को संबोधित करते हूए कहा कि “अगर कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश हो तो किसी तरह का कोई बंधन उसे रोक नहीं सकता”।
सदर एसडीएम मो.जसीम ने कहा कि मै इन मेधावियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
इस दौरान पीजी कालेज महराजगंज के प्रंबधक डॉ बलराम भट्ट,सहित तमाम शिक्षक अभिवावक उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-