आगामी त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
आगामी त्यौहारों को लेकर शनिवार को सदर एसडीएम और सीओ अजय सिंह चौहान की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई।
अफवाह फैलाने और अराजकता करने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई।(एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम)
महराजगंज-एसडीएम मोहम्मद जसीम ने कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक कर कहा कि त्योहार आपस में मिलजुल कर मनाए। त्योहार में किसी भी तरह कि अफवाह ना फैलाएं जिससे कानून व्यवस्था खराब हो। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सदर एसडीएम ने कहा कि अगर किसी को कोई शिकायत हो तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें। हर सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सीओ सिटी अजय सिंह चौहान ने कहा त्योहार में हुड़दंग और अफवाह फैलाने पर पुलिस की नजर रहेगी। इस दौरान सदर कोतवाल,पुलिसकर्मी सहित तमाम अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-