त्योहार में खलल डालने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-सदर एसडीएम मो.जसीम-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
त्योहार में खलल डालने वालों पर होगी कार्रवाई-सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम।
महराजगंज(चौक)चौक थाना क्षेत्र के नाथनगर गांव में पीस कमेटी की हुई बैठक जिसकी अध्यक्षता सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम ने की।
नाथनगर गांव में शांति समिति की हुई बैठक-
त्यौहार को प्रेम भाईचारे एवं आपसी सौहार्द के साथ संपन्न कराने में प्रशासन का करें सहयोग-एसडीएम सदर मोहम्मद जसीम।
सदर एसडीएम ने पीस कमेटी बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि त्योहारों में खलल डालने वालो पर कार्रवाई की जाएगी। त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है।
चौक थानाध्यक्ष ने कहा कि सितंबर माह में पड़ने वाले पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर है। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने भी नवरात्र के कार्यक्रम को शांति और सौहार्दपूर्ण मनाने के संबंध में अपने विचार रखे। इस दौरान अरविंद सिंह अखिलेश पांडे संजीव यादव बृजेश सिंह सहित तमाम अन्य लोग उपस्थित रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-