भाजपाइयों ने पोस्टकार्ड संदेश में नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य,दीर्घायु की कामना की-
1 min readरिपोर्ट-कृपा शंकर योगी-महराजगंज-
भाजपाइयों ने पोस्टकार्ड संदेश में नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।
महराजगंज-सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने बैठक में कहा कि पिछले सात वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार जताया। प्रत्येक बूथ पर 25 लाभार्थियों से संपर्क कर पोस्टकार्ड लिखवाना है। इसी क्रम में आज कार्यकर्ताओं ने मुफ़्त कोरोनारोधी टीका उपलब्ध कराने एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जरुरतमंद परिवारों तक मुफ्त अनाज पहुंचाने के लिए पोस्टकार्ड लिख कर धन्यवाद प्रकट किया। आज सोहरौंना तिवारी में सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, मंडल महामंत्री विजय गौड़,भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, किसान मोर्चा जिला महामंत्री राधा रमण शुक्ला, वीरेंद्र लोहिया आदि लोगो के साथ लाभार्थियों से संपर्क किया। पोस्ट कार्ड पर प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु होने तथा किसान सम्मान निधि, उज्जवला गैस योजना का लाभ पाए लोगो, प्रधानमंत्री आवास तथा अन्य प्रकार के लाभान्वित लाभार्थियों ने पोस्ट कार्ड पर लिखा प्रधानमंत्री जी आपके नेतृत्व में देश मे चहुंमुखी विकास हो रहा है, जिसका डंका पूरा विश्व को सुनाई दे रहा है। आपकी कुशल दक्षता के कारण ही आज हम कोरोना जैसी महामारी पर लगभग विजय प्राप्त करने की और बढ़ रहे है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को कोरोना काल में जो खाधान्न सामग्री दी गई। इससे साफ दिखता है कि सरकार कितनी संवेदनशील है वही अब सब को निःशुल्क वैक्सीन दिया गया। इस अवसर पर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि ने पीएम मोदी को पत्र के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं लोग दे रहे है। उनके द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों के लिए आभार जता रहे है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश विकास की नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों के लिए अन्न की व्यवस्था की। देशवासियों को फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराई । सभी ने ईश्वर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुदीर्घ एवम स्वस्थ जीवन की कामना की। इस दौरान प्रधान संतोष गुप्ता, पूर्व प्रधान अखिलेश मणि त्रिपाठी, जवाहर मधेशिया,नरेंद्र पटेल, मोहन पासवान, नगीना चौहान के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-