नाटकीय ढंग से हुआ लव जिहाद मामले का खुलासा-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-सीतापुर-
नाटकीय ढंग से हुआ लव जिहाद मामले का खुलासा-
लहरपुर सीतापुर।जनपद के लहरपुर इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आया है घटना के सम्बन्ध में पीड़िता की ओर से लहरपुर पुलिस को तहरीर दी गई है पुलिस पीड़िता के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही-
आपको बताते चलें लहरपुर तहसील में बड़े ही नाटकीय ढंग से लव जिहाद के मामले का खुलासा हुआ जिसके बाद तमाम अधिवक्ताओं के होश उड़ गए वकीलों की और से ही घटना की सूचना लहरपुर पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे लहरपुर कस्बा चौकी प्रभारी जयप्रकाश यादव की पूछताछ में जो मामला सामने आया वो काफी चौकाने वाला है पुलिस पूछताछ के अनुसार तंबौर थाना क्षेत्र के इच्छा गाव निवासी 25 वर्षीय अनुसूचित जाति की युवती को लहरपुर इलाके के वसीम नामक युवक ने अपना नाम अर्जुन बता कर मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के साथ विवाह किया शादी के एक साल तक युवती आरोपी के साथ रही इस बीच उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया जब पीड़िता को जानकारी हुई की कथित अर्जुन हकीकत में वसीम है तब उसने विरोध किया जिसके बाद आरोपी पक्ष पीड़िता को डरा धमका कर लहरपुर तहसील लाया जहाँ आरोपी व उसके परिजन छुड़ौती का प्रयास कर रहे थे मामला वकीलों के सामने खुलने पर सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता से तहरीर लेकर उसे गाव के प्रधान के साथ घर भेज दिया है पुलिस पीड़िता व उसकी मां के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई कऱ रही है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-सीतापुर-