नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9695646163 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें.
April 28, 2024

Raftaar India news

No.1 news portal of India

अभी और बढ़ेंगे रसोई गैस के दाम,आएंगे सुनहरे दिन,कितना आएगा आपके खाते में सब्सिडी-?

1 min read

रफ्तार इंडिया न्यूज़-डेस्क समाचार-लखनऊ-
जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-स्टेटहेड-यूपी-
गैस की कीमत बढ़ेगी गैस उपभोक्तओं पर और बढ़ेगा बोझ-
बढ़ती महंगाई में कितना आएगा आपके खाते में सब्सिडी-
By
Rafttar India News- Digital
27th Jul,2021 at 11:50 PM
LPG subsidy latest updates:महंगाई से आम आदमी परेशान हो चुका है.पेट्रोल-डीजल की कीमत जहां आसमान छू रही है वहीं अब रसोई गैस के भाव भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.
आपको बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करने का काम करतीं हैं जबकि हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है-


पिछले महीने ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25.50 रुपये का इजाफा किया था.वहीं 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 76 रुपये का इजाफा किया गया था-
इस महीने को समाप्त होने में कुछ ही दिन बचे हैं-अब देखना है कि क्या एक अगस्त को एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ते हैं या नहीं…

गैस उपभोक्ताओं को बता दें कि ग्राहकों के खाते में सब्सिडी भी नाम मात्र लगभग 75 रुपये प्रति सि‍लिंडर आ रही है.अब 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत नौ सौ रुपये के पार चली गई है.15 माह में रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 321 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.पिछले वर्ष मई में एलपीजी सिलिंडर की कीमत 621 रुपये थी, अगस्‍त में बढ़कर यह 683 रुपये हो गयी-
इसके अगले माह यानी सितंबर में यह राशि बढ़कर 692 रुपये प्रति‍ सिलिंडर हो गयी.जून 2021 में रसोई गैस सि‍लिंडर की कीमत 907 रुपये हो गयी थी और जुलाई में 25.50 रुपये बढ़कर 933 रुपये हो गयी.इस बीच आपको बता दें कि कई ग्राहकों को सब्‍स‍िडी की राशि भी खाते में नहीं मिल रही है.

यदि आप भी ऐसे ग्राहकों में शामिल हैं तो आइए आपको बताते हैं हमारे समाचार के माध्यम से कि सब्‍स‍िडी की राशि कैसे आपके खाते में आएगी…
ये हैं आसान तरीका-
सबसे पहले आप अपने फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट ओपन कर लें.
फिर फोन के ब्राउजर पर जाएं और www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन कर लें-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-
इसके बाद आपको दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी. जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक कर दें.

इसके बाद एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा-
इसके बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन नजर आयेग जिसे टैप कर दें.
-यदि आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करने की जरूरत है.
-यदि आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर टैप करने की जरूरत है. वेबसाइट पर लॉगइन कर लें.
-इसके बाद जो विंडो ओपन होगा उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प आपको नजर आएगा.इस पर क्लिक कर दें-
टैप करने के बाद आपको यहां से यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है.
R.इंडिया न्यूज़-
-वहीं, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करने की जरूरत है. यहां से आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कराने में सक्षम हैं.

-इसके अलावा यदि आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह कराने का काम करें.

शिकायत दर्ज-18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज कराने में आप सक्षम हैं.
R.India News-
जानें क्यों रुकती है सब्सिडी : यदि आपको LPG पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिल रही है तो इसकी वजह आधार लिंक (LPG Aadhaar Linking) न होने हो सकता है. राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग-अलग तय की गई है. जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं भेजी जाती है. गौर हो कि10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर जोडा जाता है.
रफ्तार इंडिया न्यूज़-लखनऊ-डेस्क-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2021 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:+91 8920664806