नाबालिग़ से पांच महीने पहले सामूहिक गैंग रेप-नही मिला न्याय,पांच महीने की गर्भ ठहरा,चार लोगों पर गंभीर धाराओ में केस दर्ज-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-यूपी-
ब्यूरों संवाददाता-बाल्मीकि सहानी महराजगंज-यूपी-
स्लग-महराजगंज-उत्तर प्रदेश के जिले से महराजगंज सनसनीखेज ख़बर-
एंकर-एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की पांच महीने की प्रेग्नेंट हो गई। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ,जब उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई तो परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टर ने बताया कि उनकी बेटी गर्भ से है। यह बात सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई।
आपको बता दें-
पीड़िता ने परिजनों को आप बीती बताते हुए रोने लगी।
<
src=”http://www.raftaarindianews.com/wp-content/uploads/2021/07/maharajganj-1-300×225.webp” alt=”” width=”300″ height=”225″ class=”alignnone size-medium wp-image-586″ />
यह मामला महराजगंज जिले के थाना निचलौल का है। पीड़िता के पिता ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी करीब पांच महीने पहले अकेले टहलने गई थी। इस दौरान चार युवकों ने उसकी बेटी का मुंह बंद कर सुनसान जगह लेकर चले गए,उसके बाद चारों ने उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया था-
पीड़िता के पिता ने बताया कि चारों आरोपी ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिससे उनकी बेटी डर गई और घटना के बारे उसने किसी को भी नहीं बताया।
अब पांच महीने बाद जब उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी तो उसे हॉस्पिटल ले गए।
पीड़िता के पिता ने रफ़्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता से पूछे जाने पर बताया कि’डॉक्टरों की जांच में पता चला कि उनकी बेटी के गर्भ में बच्चा है,उसके बाद बेटी ने आप बीती बताते हुए रोने लगी।
पीड़ित लड़की के पिता का आरोप है कि इस मामले में बेटी को लेकर थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की,लेकिन उन्हें कई दिनों तक थाने का चक्कर लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिला।
लोकलज्जा के भय से पीड़ित ने मामले को छिपाए रखा,अब जब वो गर्भवती हो गई और परिजनों को मामले की जानकारी हुई तो न्याय के लिए थाने दुबारा पहुंचे।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता से रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवाददता द्वारा दूरभाष के माध्यम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पीड़िता के पिता की तहरीर पर चार आरोपित बिट्टू यादव,संदीप चौरसिया,टीपू लोहार और कुंदन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। आरोपियों को बक्सा नही जाएगा-आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि बलात्कारी कब तक सलाखों के पीछे होंगें-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-यूपी-