ट्रेंकर व ट्रेक्टर टाली के टक्कर से भीषण दुर्घटना-1व्यक्ति की मौत,4 घुलसे.
1 min readसीतापुर-रफ़्तार इंडिया न्यूज-
बीती देर रात में भीषण सड़क हादसा,टैंकर और ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने से जोरदार टक्कर-
ट्रेंकर के ड्राइबर की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत-
4घुलसे-दो लोगों की हालत गंभीर-
तीन घायल-
सूचना के बादआनन फानन में मौक़े पहुँची पुलिस घायलों को कब्ज़े में लेकर लखनऊ ट्रामा सेंटर ईलाज के लिए भेजवाया-
View Candidate Admit Card (1)
सीतापुर- धान भरे ट्रैक्टर व एल्कोहल के टैंकर के बीच जब भिड़ंत होने से अल्कोहल भरा टैंकर बीच सड़क पर पलट गया.हादसा इतना तेज था की भिड़ंत के बाद अचानक टैंकर में आग लग गई आग की लपटें इतनी तेज थी कि टैंकर ड्राइवर भी न निकल सका और आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गया-
चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए जबकि दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया-
इस भीषण हादसे की सूचना पर पहुंचे डीएम अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई-
ट्रैक्टर ट्राली अल्कोहल भरे टैंकर में लगी आग को काबू पाने के लिए cfo के नेतृत्व में दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचकर लगातार 3 से 4 घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर काफ़ी मशक्कत के बाद दमकल के कर्मियों ने आग पर काबू पाई.
पूरा मामला थाना थानगांव के नूरन पुरवा गांव का है-
सीतापुर से नईम अहमद की रिपोर्ट-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-सीतापुर-