गांधी जयंती के अवसर पर सफ़ाई कर्मियों में बाटा गया कोविद-19योद्धा प्रमाणपत्र-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार मौर्य-गोरखपुर-
राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद गोरखपुर जिलाअध्यक्ष वी एन श्रीवास्तव ने सफाई कर्मियों में बांटा कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र।
गोरखपुर-गांधी जयंती के अवसर पर वार्ड नंबर 16 लच्छीपुर की पार्षद उषा देवी द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्षद प्रतिनिधि दीपक चौहान द्वारा की गई तथा मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के जिलाअध्यक्ष बीएन श्रीवास्तव रहे। इस समारोह में नगर के सभी सफाई कर्मियों तथा सुपरवाइजर तथा पार्षद प्रतिनिधि जो कि कोरोना काल में नि:श्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने में लगे रहे ऐसे लोगों को राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के जिलाअध्यक्ष पार्षद उषा देवी प्रतिनिधि दीपक चौहान एवं मानवाधिकार पदाधिकारियों द्वारा कोविड-19 का प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया।
जिलाअध्यक्ष मानवाधिकार वी एन श्रीवास्तव जी ने कहा कि जिस समय कोरोना के भीषण चपेट में पूरा विश्व था लोग घरों में कैद थे उस समय खास करके सफाई कर्मियों ने दिन रात मेहनत करके गली मोहल्लों शहरों गांव को स्वच्छ एवं सुंदर रखा जिससे की बीमारी न फैलने पाए। इन लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए प्रत्येक मुहल्लों में घर-घर जाकर साफ सफाई का कार्य किया ऐसे सफाई कर्मियों को राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
इस कार्यक्रम के अवसर पर मानवाधिकार के पदाधिकारी नंदलाल साहनी,आर बी एन सहाय,रत्नेश लाल श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास्तव,जगजीवन लाल श्रीवास्तव तथा अन्य मानवाधिकार के पदाधिकारीगण सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रफ़्तारइंडिया न्यूज़ गोरखपुर-