घर मे घुसकर ज़बरन दुष्कर्म करने का युवक पर लगा गंभीर आरोप-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़-श्यामदेउरवा-महराजगंज-
रिपोर्ट-संजय गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार-महराजगंज-
महाराजगंज-श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने युवक पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाई-
आपको बताते चलें कि मामला शनिवार की देर रात का बताया गया है लड़की ने शिकायती पत्र में युवक के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए युवती ने बताई कि मैं घर मे अकेली थी और रात के तक़रीबन 09 बजे युवक मेरे घर मे घुसकर जबरन मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा जिसका मैं विरोध करना चाही तो मेरा गला दबाकर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भाग निकला-
इस घटना के बाद मैंने अपनी आप बीती अपने परिजनों को बताई-
जिसका मेरे माता-पिता ने विरोध किया तो उनको भी डराने-धमकाते हुए उसके परिजन आरोप मानने से इनकार कर दिए-
वहीं इस पूरे मामले में स्यामदेउरवा एसओ आनन्द कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि युवती के साथ घर में घुसकर ज़बरन दुष्कर्म करने का तहरीर प्राप्त हुआ है आरोपित व्यक्ति की तलाश की जा रही है पकड़े जाने पर दोषी पाए जाने पर युवक के ऊपर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-श्यामदेउरवा-महराजगंज-