साइंस मोरल कार्यक्रम में विजन अकेडमी महराजगंज में बच्चे हुए सम्मानित-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-वरिष्ठ अधिवक्ता-पत्रकार-गणेश प्रसाद-
महराजगंज महोत्सव में साइंस मोरल कार्यक्रम में विजन अकेडमी महराजगंज से प्रतिभाग कर मेंडल और प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाले कक्षा 4 के छात्र स्वरित गुप्ता को आज प्रार्थना सभा में विद्यालय के सहप्रबंधक विभव गोपाल श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया।उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों से बाकी बच्चों को भी प्रेरणा लेकर निरन्तर कुछ नया करने और सीखने का प्रयास करना चाहिए,ऐसे बच्चे बड़े होकर न केवल अपने घर परिवार बल्कि समाज और देश का नाम भी रोशन करते है।
मध्यावकाश के पश्चात स्पेस दर्शन प्रोग्राम के अंतर्गत आये लोगो ने कैप्सूल के अंदर अपना सेटअप तैयार करके बच्चों को उनकी कक्षाओं के अनुसार तैयार कार्टून और एनीमेशन के माध्यम से स्पेस में स्थित ग्रह,नक्षत्र,तारे,चन्द्रमा आदि को दिखा कर पृथ्वी से उनकी दूरी आदि के बारे बताया गया जिसे बच्चों ने खूब इंजॉय किया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-