आगामी त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-सीतापुर-
आगामी त्यौहार को लेकर की गई पीस कमेटी की बैठक-
ब्यूरो नईम अहमद सीतापुर-
सीतापुर।रामपुर मथुरा प्रांगण में आगामी
त्योहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक कर लोगो को धनतेरस,दीपावली भैयादूज,छठ पूजा व खुले में पूजा पाठ न करके घरो में शांति व्यवस्था के साथ त्योहार मनाए अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं या किसी बात को लेकर अभद्र टिप्पणी करता है तो करने वालों पर उसके खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी,पटाखे कि दुकान लगाने वालो के लिए जिला अधिकारी सीतापुर के आदेशा अनुसार परमिशन लेना पड़ेगा तभी दुकान लगा सकते है बैठक में सभी ग्राम पंचायतों के प्रधान व बीडीसी प्रधान प्रतिनधि चांदपुर प्रदीप वर्मा,प्रधान प्रतिनिधि खनेवा मेतौरा लालचंद,ग्राम पंचायत मथुरा विजय कुमार मौर्य प्रधान प्रतिनिधि रामविजय सोहरिया प्रधान अमरेन्द्र छतौनी प्रधान प्रतिनिधि मोहन अटोरा प्रधान अजय सिंह पारा रमनगरा प्रधान जानकीनगर कैलाश सोनू निषाद कनरखी गढ़चपा प्रधान हसीब प्रतिनिधि,प्रधान गोंडा देवरिया नागेंद्र यादव,प्रधान ग्राम पंचायत केवड़ा बाबू,प्रधान प्रतिनिधि संतोष शुक्ला आदि,बैठक में माजूद सीओ महमूदाबाद रवि शंकर प्रसाद, रामपुर मथुरा थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश द्विवेदी ,देवनारायण चौकी इंचार्ज,महेंद्र कुमार शर्मा भगौती पुर चौकी इंचार्ज,चौकी इंचार्ज पंकज सक्सेना चांदपुर व समस्त पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-सीतापुर-