महराजगंज-बुजुर्गों का सम्मान मानव जीवन के लिए कल्याणकारी–
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
ब्यूरों-रिपोर्ट-वरिष्ठ अधिवक्ता/पत्रकार-महराजगंज-
विमला देवी सेवा संस्थान और विजन अकेडमी महराजगंज के संयुक्त तत्वाधान में फरेंदा स्थित आधारशिला वृद्धाश्रम में अपनो से दूर होकर रह रहे बुजुर्गों के बीच जाकर पर्वों की श्रृंखला दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए मिट्टी के दीपक मोमबत्तियां,बिस्किट,नमकीन,फल और मिठाई आदि उपहार स्वरूप देकर उन्हें अपनेपन का एहसास कराया।
विद्यालय के सभी नन्हे मुन्ने बच्चे आज घर से ही सुंदर मनोभावन,सुंदर दीपक,कैंडल,पोस्टर और स्टिकर सजाकर आये थे,विद्यालय प्रबंधन के लोगो द्वारा भी दीपक,मोमबत्ती आदि का व्यवस्था किया गया-
सारा सामानएकत्रित करते हुए सभी क्लास से नवनिहाल बच्चों को रैंडम सेलेक्ट करके विद्यालय के सहप्रबन्धक विभव गोपाल श्रीवास्तव,शिक्षका श्रीमती अर्चना शर्मा,पूनम पांडेय के अलावा विमला देवी सेवा संस्थान के प्रमोटर प्रेमशंकर सिंह के साथ में बच्चे विद्यालय वाहन से आधारशिला फरेंदा के लिए निकले।
वहाँ वृद्धाश्रम के संचालक प्रदीप कटियार ने सबका स्वागत किया,आश्रम के कार्यकर्ताओं ने भी सहर्ष सबके बैठने की उचित व्यवस्था कर जलपान की व्यवस्था करवाया गया।
आश्रम के बुजुर्ग अपने नाती-पोतो के हमउम्र इतने सारे बच्चों को पाकर गदगद हो गए,कई माताओं की आंखे खुशियों से भर गई.जिस समय बच्चे वहाँ पर पहुँचे पहले से ही भाव भजन आदि का कार्यक्रम राठौर बाबा के द्वाराचलाया जा रहा था जिसमें विद्यालय की अदिति गुप्ता,रुद्रांश,रिया अग्निहोत्री,प्रतिभाआदि ने शान्तिमन्त्र,महामृत्यंजय मंत्र और श्लोक आदि सुनाकर बुजुर्गों का आशीर्वाद और वाहवाही बटोरी।कार्यक्रम के प्रारम्भ में सहप्रबन्धक विभव गोपाल श्रीवास्तव,प्रेम शंकर सिंह और संस्था संचालक प्रदीप कटियार द्वारा संयुक्त रूप से वाग्देवी सरस्वती व अन्य देवी देवताओं के समक्ष दीप प्रज्जवलन नमन पुष्पार्चन द्वारा किया गया-
इसके बाद सरस्वती वंदना और ढेर सारे भजन आदि के कार्यक्रम हुए संस्था सञ्चालक श्री कटियार द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय मे आश्रम में 38 माताएं और 40 बुजुर्ग है जिनमें महराजगंज के अतिरिक्त,सिद्धार्थनगर और गोरखपुर जनपद के भी निवासी हैं जिनके सेवा और देख रेख के लिए 13 कार्यकर्ता है जो अथक रूप से सभी कार्य सहर्ष भाव से करते है। विद्यालय के सह प्रबंधक विभव श्रीवास्तव ने सभी बुजुर्गो को प्रणाम करते हुए कहा कि यह हमारी ओर से किया गया छोटा सा प्रयास है,जिसके द्वारा हम आप सबसे जुड़ सके और आप सबका आशीर्वाद इन बच्चों के साथ पूरे विद्यालय परिवार को मिल सके.अंत मे प्रबन्धन द्वारा लाये गए विभिन्न उपहारों को बच्चों द्वारा सभी बुजुर्गो को देकर पैर छूकर आर्शीवाद लिया गया-बच्चों द्वारा इस प्रकार का अपनापन पाकर बुजुर्गो की आंखे नम हो गयी।कई माताएं भाउक होकर रोने लगी।अपने दादा-दादी के उम्र के लोगों का स्नेह पाकर बच्चे खुशी से गदगद हो गए,जबकि कई बच्चे स्नेहातिरेक में रोने लगे।
कार्यक्रम समाप्ति पर आश्रम के सभी कार्यकर्ताओं को भी मिठाई के पैकेट देकर प्रकाशपर्व दीपावली की शुभकामनाएं देकर भारी मन से सब लोग विदा हुए।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-