दिवाली पर्व पर विजन अकेडमी महराजगंज में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-
ब्यूरों-रिपोर्ट-गणेश प्रसाद-अधिवक्ता/पत्रकार-महराजगंज-
विजन अकेडमी महराजगंज-के कक्षा6से8तक के बच्चों ने दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया-
विजन एकेडमी विद्यालय धनेवा धनेई में प्रकाशपर्व दीपावली को ध्यान में रखते हुए कक्षा 6 से 8 तक के सभी बच्चों ने अपने-अपने कक्षाध्यापक के दिशा निर्देश में बोर्ड डेकोरेशन किया।बोर्ड डेकोरेशन करते समय बच्चों ने न केवल सुंदर चित्र बनाये बल्कि उसमे सुंदर और प्रेरणादायक संदेश भी लिखे।बोर्ड डेकोरेशन के बाद कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों ने अपने-अपने कक्षाओ में सामूहिक रूप से रंगोली बनाई,जबकि 6 से 8 के बच्चों में रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया-
इस प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से प्रतिभाग करते हुए सुंदर रंगोली बनाई इसके पश्चात सभी बच्चों ने शिक्षको के साथ एक दूसरे को भी दीपावली की शुभकामनाएं दिया।