सॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में दुकान जलकर ख़ाक-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-उप्र.
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
महराजगंज-पनियरा(सतगुर गोलघर चौराहा)-श्रृंगार की दुकान में लगी सॉर्ट सर्किट से भीषण आग नगद के साथ लाखों की सामान जलकर राख.
पनियरा-गोलघर चौराहा-शॉर्ट सर्किट से लगी आग,नगद के साथ लाखों की सामान जलकर राख-Maharajganj.Rftar idia News Chainal-up-
महराजगंज-जिले के पनियरा सतगुर-गोलघर चौराहे पर बीती रात अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के कारण नगद के साथ तक़रीबन 10 लाख के सृंगार, कपड़े जलकर राख हो गए घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर 112नंबर पुलिस मौक़े पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
नगद के साथ लाखों की सामान जलकर हुआ राख-
मौक़े से मिली जानकारी के अनुसार सतगुर(गोलघर)चौराहे के कार्नर के पास एक बड़ी दुकाल में बीती रात महेंद्र निषाद पुत्र स्व.हीरालाल निषाद के श्रृंगार महल की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। जिससे लाखों की क्षति हुई। दुकानदार महेंद्र व उनकी पत्नी के मुताबिक बीती रात बिजली के शार्ट सर्किट से अचानक दुकान में आग लग गई। जिससे दुकान में रखे तक़रीबन 10 लाख रुपए का श्रृंगार का सामान,कपड़े,पंखा,बैटरी,इन्वर्टर व विद्युत बोर्ड बॉक्स आदि क़ीमती सामान जलकर राख हो गया।
वहीं दुकान के गल्ले में रखे नगद भी जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक दुकान के ऊपर एक घर को भी क्षति पहुंची है घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल, स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
दुकानदार-महेंद्र निषाद-
MOV_0066
ग्राम प्रधान सतगुर मनोज कुमार पहलवान द्वारा बताया गया-
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौक़े पर पहुँचे तो आग की लपटें काफ़ी तेजी से पूरे दुकान को इस क़दर क़ाबू कर लिया था कि आग बुझाना काफ़ी मुश्किल हो गया था और स्थानिय लोगों द्वारा मिलकर आग पर काफ़ी मशक्कत के बाद क़ाबू पा लिया गया,लेकिन काफ़ी देर हो जाने से पूरी तरह दुकान में रखे सामान जलकर राख हो चुका था,
आग की सूचना कानूनगों एवं क्षेत्रीय लेखपाल को वारदात की सूचना दे दी गई थी-
सुबह होने पर उक्त अधिकारियों द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर मौक़े का मोवाइना किया गया है और अधिकारियों द्वारा आस्वासन मदद करने का दिया गया है-
वही ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने यह भी कहा कि परिवार के साथ मेरी संवेदना हमेशा रहेगा जो भी मेरे द्वारा सहयोग में रहेगा हर सम्भव मदद करने की कोशिश करूँगा-
वहीं समाचार लिखे जाने तक अभी महेंद्र द्वारा किसी को इस संबंध में शिकायत नही दर्ज करा सके हैं-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-महराजगंज-
उक्त मामले में विद्दुत केंद्र अड़बड़हा जेई अमरेंद्र सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले में किसी के द्वारा किसी भी तरह की कोई सूचना आग लगने विद्दुत उपकेंद्र को कोई सूचना नही मिला है,अगर सूचना मिलेगी तो तत्काल मौक़े की जांच कर विभाग को अवगत कराया जाएगा-