रुटावेटर ट्रैक्टर,की चपेट में आने से व्यक्ति का पैर कटकर रोडपर गिरा-
1 min readमहराजगंज-पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौआठोर मस्जिद के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर लदी रुतावेटर की चपेट में आने से तक़रीबन35 वर्ष के व्यक्ति का पैर कटा-
<img src="http://www.raftaarindianews.com/wp-content/uploads/2022/10/1500x900_2256-rewa-news-1.jpg" alt="" width="1500" height="900" class="alignnone size-full wp-image-6023" /
मौक़े पर पहुंची पीरबी-112 की पुलिस ने तत्कान आनन-फानन में एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा ईलाज के लिए भेजवाई-
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा के डॉक्टरों ने व्यक्ति की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफ़र कर दिया-
वही इस मामले में मुजुरी पुलिस ने रफ़्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता से बताए कि घटना की सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची पीआरबी 112ने व्यक्ति को एम्बुलेंस की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र पनियरा भेजवादिया गया था-
घायल व्यक्ति की पहचान विवेक गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता रामनगर दुबियहवा के रूप में हुई है.ट्रेक्टर को मौक़े से ड्राइवर लेकर फरार हो गया है उसकी तलाश जारी है.
ट्रैक्टर मिलने के बाद जांच कर उचित क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी-
रफ्तार इंडिया न्यूज़-पनियरा-रामनगर दुबियहवा-
आपको बताते चलें कि पनियरा थाना क्षेत्र केमुजुरी चौकी अंतर्गत कौवा चोर मस्जिद के पास अनियंत्रित रोटावेटर लड़ी
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा । मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर घटना के बाद जानकारी की में जुट गई है और लोगों ने बताया कि जोरदार टक्कर देने के बाद ट्रैक्टर चालक अपनी ट्रैक्टर लेकर मुजुरी के तरफ तेज गति से भाग निकला।