पनियरा-मंसूरगंज में हो रहा दो दिवसीय विशाल कबड्डी का प्रतियोगिता-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़ पनियरा महाराजगंज-पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मंसूरगंज नहर चौराहे पर विशाल दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है-
प्रथम विजेता को 5000₹ एवं द्वितीय विजेता को 3000₹. एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेता को 15000 रुपए पुरस्कार दिए जाएंगे-
क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करने के लिए मैच खेल मैदान पर पहुंच कर फीता काट खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ किया-
विशाल कबड्डी का शुभारम्भ-वृहस्पतिवार-27-10-2022से शुक्रवार-28-10-2022 को होना सुनिश्चित हुआ है-
कबड्डी खेल कमेटी टीम के अध्यक्ष ने रफ़्तार इंडिया न्यूज़-से बताया कि इस खेल में अंपायर का निर्णय सर्वमान्य है और किसी तरह की कोई खेल सम्बंधित समस्या आने पर खेल कमेटी के हाथों में निर्णय रहेगा-
वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य-वीरेंद्र सिंह ने रफ़्तार इंडिया न्यूज़-संवाददाता से बात चीत कर बताया की खेल से युवाओं में जोश एवं शारिरिक, मानसिक का सर्वांगीण विकास होता है मुझे युवाओं के साथ उनके हौसलों को बढ़ाने में काफ़ी खुशी महशुस होती है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-मंसूरगंज पनियरा-महराजगंज-