भारतरत्न से सम्मानित सरदार पटेल को 147वी जयंती पर श्रधांजलि अर्पित-
1 min read
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
महाराजगंज-31अक्टूबर-नगर के पंडित दीन दयाल इंटर कालेज में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वी जयंती पर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल दृढ़ता और राष्ट्र प्रेम के प्रतीक थे उनमें राष्ट्र प्रेम कूट-कूट कर भरा हुआ था जिस अदम्य उत्साह असीम शक्ति से उन्होंने नवजात गणराज्य की प्रारंभिक कठिनाइयां का समाधान किया उसके कारण विश्व के राजनीतिक मानचित्र में उन्होंने अमिट स्थान बना लिया था ।भारत की स्वतंत्रता संग्राम में उनका महत्वपूर्ण योगदान था ।
सरदार पटेल को भारत का लौह पुरुष कहा जाता हैl गृह मंत्री बनने के बाद भारतीय रियासतों के विलय की जिम्मेदारी उनको ही सौंपी गई थी ।उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए 600 छोटी बड़ी रियासतों का भारत में विलय कराया। सदर विधायक ने सरदार वल्लभ भाई पटेल किए इस पुनीत कार्य को राष्ट्रहित में बड़ी उपलब्धि बताया।इस अवसर पर विधायक ने रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी दौड़ लगाई।कार्यक्रम में भारत माता की जय एवं सरदार पटेल अमर रहे का उद्घोष गूंजता रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सदर विधायक का आभार व्यक्त किया। प्रबंध समिति के दुर्गेश सिंह ने बुके देकर विधायक का स्वागत किया।
इस अवसर पर संजीव शुक्ला,राकेश अग्रहरी,सभासद सिनोद कुमार,एन सी सी कॉमेंडेंट राकेश साहनी,दिनेश राव के अलावा एन सी सी के छात्र एवम् विद्यालय परिवार भी मौजूद रहा।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-