स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के खिले चेहरे-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी महराजगंज-
स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के खिले चेहरे-
महराजगंज-स्मार्ट फ़ोन से प्रतियोगी परीक्षा में मिलेगा सफलता
एसडीएम मोहम्मद जसीम-
भिटौली/महाराजगंज-विकासखंड घुघली में स्थित गैरुल निशा गर्ल्स पीजी कॉलेज गंगराई में आज बी ए.तृतीय वर्ष के छात्राओं को मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया के द्वारा स्मार्ट फोन वितरित किया गया।जैसे ही छात्राओ के हाथ में स्मार्ट फ़ोन सभी के चेहरे खुशी से झूम उठे। सदर विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना आज पूरे उत्तर प्रदेश में डीजी शक्ति स्मार्ट के तहत फोन वितरण किया जा रहा है। बच्चे अब आधुनिक योग से लैस हो और डिजिटल युग का भरपूर फायदा उठाए इस दौरान विशिष्ट अतिथि सदर एसडीएम मो0 जसीम ने बच्चो को शिक्षा के महत्व व एग्जाम के तैयारी का टिप्स दिए उन्होंने कहा कि इस मोबाइल फोन से अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते है और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकते हैं मोबाइल पाकर सरकार की सराहना करते हुए बच्चे धन्यवाद ज्ञापित अर्पित किए। पनियरा इंटर कॉलेज पनियरा के प्रधानाचार्य आफताब आलम ने भी स्मार्ट फोन के महत्व को बताया।स्मार्ट फोन पाने वाली छात्रा सफरीना खातून,अंगिरा गौड़,सुमन कन्नौजिया,सहाना खातून,स्नेहलता,शबनम,सुमन गुप्त,फातिमा,अनुराधा,उम्मे सलमा आदि 68 छात्रा को वितरित किया गया।इस दौरान घुघली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जयसवाल,अफाक अहमद भाजपा नेता ठाकुर प्रसाद रौनियार,युवा नेता भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप कुमार उपाध्याय,बैज नाथ,मो अकरम,दौलत अली,तकसीम अली आदि लोग मौजूद रहे। अंत में आए हुए कालेज के प्रबंधक हाजी मजहम अली अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-