एसएसपी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की पुलिसकर्मियों को दिलाई शपथ-
1 min readएसएसपी ने राष्ट्रीय एकता दिवस की दिलाई शपथ-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-
रिपोर्ट-जितेंद कुमार मौर्या-गोरखपुर-
गोरखपुर। पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस का शपथ लिया इससे पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह व क्षेत्राधिकारी कोतवाली रत्नेश्वर सिंह आरआई हरिशंकर ने क्वार्टर गार्ड में सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने मौजूद कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस का शपथ दिलाया की मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूँगा।
मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।
सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर को 1875 को गुजरात में हुआ था। इन्हें साल 1991 में उनके मरने के बाद सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
भारत में हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है। सरदार वल्लभभाई पटेल एक लोकप्रिय नेता थे। भारत में जिन्हें भारत के एकीकरण कर्ता के रूप में भी जाना जाता है सरदार वल्लभ भाई पटेल नें भारत के 565 रियासतों (राज्यों) को एक करने के लिए जाने जाते हैं। भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों को सम्मानित करने के लिए हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह एक प्रभावशाली राजनेता थे जिन्होंने भारत को एक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राष्ट्रीय एकता दिवस पहली बार सरदार वल्लभभाई पटेल की 139 वी जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2014 को मनाया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के लिए घोषित किया तब से हर वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सभी कार्यालयों में अधिकारी कर्मचारी मनाते हैं।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-गोरखपुर-