ब्लाक प्रमुख व प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष ने भूमि पूजन कर मेड बंधी कार्य का शुभारम्भ कराया-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
ब्लाक प्रमुख व प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष ने भूमि पूजन कर मेड बंधी कार्य का शुभारम्भ कराया-
संवाददाता संतोष यादव-रफ्तार इंडिया न्यूज़ महाराजगंज
पनियरा क्षेत्र में भूमि संरक्षण विभाग ने बड़ी पहल की है, खेतों में मेड बंधी का कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विकास खंड पनियरा ब्लाक प्रमुख व प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने ग्राम सभा कुआंचाप के टोला कोइलहवा में भूमि पूजन कर मेड बंधी कार्य का शुभारंभ कराया। मनरेगा योजना के तहत कराए जा रहे मेड बंधी कार्य से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा।ब्लाक प्रमुख व प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा मेड बंधी को कराया जा रहा है इस मेड बंधी निर्माण कार्य से खेतों में पैदावार बढ़ेगी और स्थानीय लोगों को मनरेगा के व्दारा रोजगार मुहैया भी होगा और भूमि संरक्षण विभाग के प्रति और मौजूद ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान राजेश कुमार,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पन्नेलाल यादव,प्रधान प्रतिनिधि माधोनगर जनार्दन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य कन्हैयालाल यादव,सतीश सिंह,राजू सिंह,गंगा यादव राजेश कुमार पासवान राम अशीष निषाद,राजेन्द्र निषाद,भूमि संरक्षण विभाग सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-