पनियरा में स्व.लक्ष्मी नारायण पहलवान की पुण्यतिथि पर हुआ विशाल दंगल-
1 min read
रफ्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता संतोष यादव महराजगंज-
यूपी के महराजगंज जनपद से बडी खबर पनियरा विकास खंड के ग्राम सभा कमासिन खुर्द में स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण पहलवान के पुण्यतिथि के अवसर पर एक दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।जिसमें दिल्ली हरियाणा पंजाब,संतकबीरनगर,गोरखपुर,महराजगंज आदि जगहों के नामी पहलवानों ने विराट कुश्ती दंगल में प्रतिभा किया।कुश्ती का शुभारंभ ग्राम प्रधान पन्ने लाल यादव ने किया। मुख्य अतिथि चंदन यादव व विशिष्ट अतिथि डॉ राजेश यादव सपा नेता रहे विराट कुश्ती दंगल में पहला कुश्ती नीतीश यादव कमासिन खुर्द व यशपाल यादव कमासिन खुर्द मुकाबला हुआ। जिसमें जिसमें यशपाल यादव विजयी हुए। दुसरा कुश्ती सर्वेश तिवारी साड़े कैम्पिरगंज व सोनू जमुहरा बीच जोड़ आजमाइस हुआ। इसमें दोनों पहलवान बराबर जोड़ दिया। तीसरा।कुश्ती हैप्पी पहलवान दिल्ली व अमित पहलवान गोरखपुर दोनों अखाड़े में बराबर का जोड़ दिया। चौथा कुश्ती सोनू कमासिन खुर्द व परवेन्दर पहलवान बरेली के बीच गेम हुआ जिसमें सोनू पहलवान कमासिन खुर्द जीते।पांचवां कुश्ती भुरा पहलवान हरियाणा संजय यादव पहलवान गोरखपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें दोनों पहलवान बराबर जोड़ दिए हैं। छठवां कुश्ती सतेंदर यादव पहलवान बभनौली शमशेर बहादुर कमासिन खुर्द के बीच में जोर आजमाइश हुआ जिसमें शमशेर बहादुर कमासिन खुर्द विजयी हुए।सातवां कुश्ती अजहर पहलवान गोरखपुर गोलू पहलवान हरियाणा के बीच में जोर आजमाइश हुआ जिसमें दोनों बराबर हुए वहाँ आठवां कुश्ती फाइनल महामुकाबला अंजू पाल महिला पहलवान पनियरा व रेनू पाल महिला पहलवान झुलनीपुर के कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें अंजू पाल महिला पहलवान ने रेनू पाल महिला पहलवान को पटकनी दी। विराट कुश्ती दंगल के आयोजक उपेंद्र यादव जय कृष्ण यादव ध्रुवलाल उर्फ लालू यादव,जितेंद्र यादव सपा युवा नेता व वरिष्ठ सपा नेता सुरेंद्र यादव,रमेश यादव,डीएन गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-