सरकारी विद्यालय की रसोइया मानदेय न मिलने से भुखमरी के कागार पर-
1 min read
कैम्पियरगंज रफ़्तार इंडिया न्यूज-कैम्पियरगंज-गोरखपुर-
गोरखपुर कैंम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सरपतहा में कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत रसोईया शोभा अप्रैल 2021से मानदेय न मिलने से परिवार भुखमरी के कागार पर उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार बार-
बार प्रार्थना पत्र सम्बंधित विभाग एसडीएम अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र के माध्यम से बार-बार न्याय की गुहार मांग रही है। बताते चलें कि शोभा पत्नी वीरेंद्र कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरपतहा क्षेत्र कैंम्पियरगंज गोरखपुर जनपद में रसोईया पद पर कार्यरत है जिसका मानदेय अप्रैल 2021 से अब तक न मिलने से परिवार सहित हैरान एवं परेशान हैं ।बीआरसी कैंम्पियरगंज में मानदेय के संबंध में प्रार्थना पत्र भी पूर्व में दे चुकी हैं।
सूत्रों के द्वारा पता चला है। कि शोभा को सत्यापन सूची में मृतक दिखाया गया है ।जिससे अभी तक मानदेय नहीं मिला उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ हर शिकायती प्रार्थना पत्र को तत्कालिक तौर पर निस्तारण का मुख्यमंत्री बार-बार निर्देशित कर रहे हैं। वही अधिकारी उसको मानने को तैयार नहीं है पीड़िता न्याय की गुहार मांग रही है।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-कैम्पियरगंज-