महराजगंज-सदर विधायक ने नहर की सिल्ट सफ़ाई को लेकर विधिवत पूजा-अर्चना किया-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
महराजगंज-सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने ग्राम सभा सिसवानिया में कुर्थिया रजवाहा नहर के सिल्ट सफाई कार्य का विधिवत पूजन अर्चन और मंत्रोचारण के साथ किया। फीता काट कर कुदाल चला कर सफाई कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि अब नहरों की सिल्ट सफाई से किसानों को अपनी फसलों को भरपूर पानी मिल सकेगा तथा नहर के आखिरी छोर तक पानी पहुंच सकेगा सभी किसानों के लिए पानी नहरों में उपलब्ध रहेगा उन्होंने नहरों की सफाई अच्छे ढंग से कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए और कहा कि किसी भी किसान को पानी की कमी ना होने पाए तथा पानी टेल तक पहुंचाया जा सके। तत्पश्चात विधायक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सदर विधानसभा की सभी नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य समय से पूर्ण हो जाये जिससे किसान भाइयों को समस्या न होने पाये साथ ही सफाई के साथ ही निकली हुई सिल्ट को भी रास्ते से हटाया जाये जिससे आवागमन बाधित न होने पाये।
सिल्ट की सफाई का कार्य देख उपस्थिति किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे। किसानों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार आप सभी किसान भाइयों के साथ खेत से लेकर मण्डी तक हर कदम पर आपके साथ है। इस अवसर पर सहायक अभियंता सिंचाई इमरान आलम ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को पानी पहुंचाने के लिए विभाग कटिबद्ध है। इसके पूर्व उपस्थित अवर अभियंता कालीमुल्लाह सिद्दीकी,आलोक सिंह,रंजीत सिंह,ध्रुव नारायण पांडेय, आबिद अली,अरुण सिंह, सींचपाल मनोज सिंह सिंचाई पर्यवेक्षक विनोद कुमार ने विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि इंजी विवेक गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अरविंद मौर्य,मंडल महामंत्री सूर्य नाथ शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष जय हिन्द चौधरी, प्रमोद शर्मा,त्रिभुवन शुक्ला,सतीश त्रिपाठी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-