बांसफोड़ समाज का जागरूकता बैठक हुआ अम्पन्न-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-आनन्दनगर-महराजगंज-
बांसफोड़ समाज समिति की बैठक रविवार को जयसवाल अतिथि भवन आनन्दनगर में आयोजित की गई-
बांसफोड़ समाज के अध्यक्ष देवीदीन(अधिवक्ता)बांसफोड़ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे-
बांसफोड़ समाज के जागरूकता समारोह का आगाज नगर चेयरमैन राजेश जयसवाल ने मुख्यातिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही बैठक में उपस्थित बांसफोड़ समाज के लोगों को जागरूक भी किया गया-
जिसमें बांसफोड़ समाज के लोगों के साथ बैठक में सम्मिलित होकर आये हुए अतिथियों को सम्बोधित कर उनका उत्साहवर्धन नगरचेयरमैन राजेश जयसवाल ने किया-
मुख्यातिथि के साथ उपस्थित देवीदीन,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बांसफोर समाज के संजय,सभासद नंदु पासवान,गोपी,इशरावती,अमरजीत आदि लोग बांसफोड़ समाज के लोग उपस्थित रहे-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-आनन्दनगर-महराजगंज-