विजन एकेडमी महराजगंज में देश के प्रथम प्रधान मंत्री पं०नेहरू के जन्मदिवस पर बाल मेला का हुआ आयोजन-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-रफ़्तार इंडिया न्यूज़-ब्युरो संवाददाता महराजगंज-
विजन एकेडमी निचलौल रोड महाराजगंज में आज देश के प्रथम प्रधान मंत्री पं० जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया।
बाल मेला को लेकर बच्चों में सुबह से ही काफी उत्साह रहा। सुबह से ही बच्चों ने अपने सामान को पूर्व निर्धारित स्टालों पर लगाकर सजा दिया। बाल मेला के लिए पूर्व निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1:30 तक था लेकिन प्रातः 9 बजे से ही बच्चे अपने अभिभावकों के साथ आना प्रारंभ कर दिए।
बाल मेले का शुभारंभ करने के पूर्व पं० जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर विद्यालय के सहप्रबंधक विभव गोपाल श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सह प्रबंधक विभव गोपाल श्रीवास्तव ने नेहरू जी के जीवन परिचय एवं उपलब्धियों पर संक्षिप्त रूप से चर्चा करते हुए कहा कि चूंकि आज बाल दिवस पर इस मेले का आयोजन हुआ है इसलिए इसका उदघाटन किसी बच्चे के द्वारा ही किया जाना चाहिए और उन्होंने विद्यालय की कक्षा 1 की छात्रा उदिति त्रिपाठी से फीता कटवाकर बाल मेले का उद्घाटन करवाया। मेले को प्रमुख रूप से चार भागों फूड स्टॉल,साइंस एग्जीबिशन,आर्ट एंड क्राफ्ट गैलरी और गेम जोन में बांटा गया था।
पूरे मेले में साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद थी। फूड स्टॉल में कक्षा 5 से सताक्षी त्रिपाठी ने बर्गर और अक्षत ने वेज रोल, कक्षा 6 से शिवम ने पनीर बिरयानी और सायमा ने फ्रूट सलाद, कक्षा 7 से नैतिक गुप्ता ने पानी पूरी और राजस्वी गुप्ता ने फ्रूट केक तथा कक्षा 8 की छवि सिंघानिया ने पापड़ी चाट, रिमझिम ने मंचूरियन और काफी तथा आयुषी ने ब्रेड पकौड़ा बनाकर बेचा। साफ सफाई का ध्यान रखते हुए बच्चे ने हाथ में दस्ताना पहने हुए खाद्य पदार्थों को वितरण करते नजर आए।
साइंस एग्जीबिशन में कक्षा 5 के नैतिक गुप्ता और टीम ने चंद्रयान 2 कक्षा 6 के आनंद और टीम ने रोबोट, दिव्यांशी सिंह ने जागृत ज्वालामुखी का प्रतिरूप, कक्षा 7 से आशुतोष सिंह और अंश पटेल ने हाइड्रोफोनिक फार्मिंग और डीप एरिगेशन कक्षा 8 से तेजस पाण्डेय और अदिति गुप्ता के द्वारा हाइड्रो पावरप्लांट का प्रतिरूप बनाकर उसका कार्य करने का तरीका भी समझाया गया जिसे मेले में आए हुए अभिभावकों ने काफी सराहा और उनके उपलब्धियों के लिए कुछ पैसे भी मनोबल बढ़ाने के लिए पुरस्कार स्वरूप दिया।
आर्ट और क्राफ्ट गैलरी में कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के बच्चे विभिन्न प्रकार के कलाकृति,चित्र,सीनरी और वॉल हैंगिंग बनाकर लाए थे जिसे लोगों ने बढ़ चढ़कर खरीदा।
गेम जोन में आशुतोष सिंह और संस्कार यादव ने रिंग थ्रो और पेपर पुल कराकर खूब वाह वाही बटोरने के साथ जीतने वालों को पुरस्कार भी वितरित किया।
विद्यालय की कक्षा 6 की छात्रा वसुंधरा यादव, रिया अग्निहोत्री और आराध्य सिंह के द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया गया जिसमे बाल मेले में आए हुए लोगों ने अपना चेकअप करवाकर अपने स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को जाना।
मेले के समापन के पूर्व ही खान पान के सारे सामान बिक गए। आर्ट गैलरी के सामान भी लगभग खाली हो गए। सभी बच्चे सामान बेचने के बाद अर्जित मुनाफे से काफी खुश नजर आए।
बाल मेले के समापन पर सह प्रबंधक विभव गोपाल श्रीवास्तव के निर्देश पर उप प्रधानाचार्य श्री गौरव त्रिपाठी ने बाल मेले में आए हुए सभी अभिभावकों और बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी एवं आभार जताया। तथा 15 नवंबर को विद्यालय में अवकाश की घोषणा की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक श्री सचिन मिश्रा,त्रियुगी पटेल,विकास सिंह,श्रवण अग्रहरी,भवानी सिंह,इम्तियाज अहमद,पुष्पा गुप्ता,अर्चना शर्मा,श्वेता मिश्रा, शिवांगी गुप्ता,शशि यादव,निशा यादव,अंशिका,संध्या,ज्योति पाण्डेय एवम शिवांगी पटेल इत्यादि ने काफी मेहनत की।