राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा के दो शिक्षकों के ऊपर बेरहमी से मारने-पीटने का लगा गंभीर आरोप-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-पत्रकार-गुरूचरण प्रजापति-महराजगंज-
पनियरा इण्टर कॉलेज के दोशिक्षक”शैतान”छात्र को कूड़ा न उठाने पर बेरहमी से पीटा-
कूड़ा ना फेकने पर अध्यापक ने 11वीं के छात्र को बुरी तरह पीटा,छात्र ने पुलीस से किया लिखित शिकायत-
11वी के छात्र ने भोजन,मिष्ठान,पत्तल,दोना,के कूड़ों को न उठाने पर छात्र को दो दबंग शिक्षकों के ऊपर बेरहमी से मारने-पीटने का गंभीर आरोप लगाया-
आरोपित-
बेरहमी से पीटने वाले दबंग हैवान शिक्षकों के नाम-
1-हैवान शिक्षक-दिनेश कुमार गुप्ता-
2-हैवान दूसरा शिक्षक राजेश चौहान-
महराजगंज पनियरा-छात्र ने बताया कि राजकीय इण्टर कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर मिष्ठान व भोजन किए गए पत्तल(कूड़ा)ना उठाने पर अध्यापक ने 11वीं के छात्र को बुरी तरह से पिटाई किया,इतना ही नहीं छात्र को भद्दी-भद्दी गालियां देकर नाम काटने का धमकी भी दे दे डाला-
आपको बता दें पनियरा में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में अध्यापकों की मनमानी देखने को मिल रहा है जहां कभी अध्यापक बच्चो को भद्दी गालियां देने को लेकर चर्चा में रहते है तो कभी स्कूल में देर से आने को लेकर चर्चा में रहते है लेकीन हद तो तब हो गई जब स्कूल में बच्चों से जबरन कूड़ा फेकवाना बाथरूम साफ करवाने व पत्तल फेकवाने को लेकर एक बच्चे को बुरी तरह से पीटा,जिसमे छात्र को बुरी तरह चोट आई जिसके बाद छात्र ने पनियरा पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है-
इस संबन्ध में जब रफ़्तार इंडिया न्यूज़ संवाददाता द्वारा इस मामले में राजकीय इंटर कॉलेज पनियरा के प्रिंसिपल से घटना के बारे में जानकारी लेनी चाही तो उग्र दबंग दो टीचरों ने जनरलिस्ट पत्रकार के साथ हाथापाई कर जबरन दबंग शिक्षकों ने बाहर कर दिया-
प्रिंसिपल ने इस घटना में दोनों शिक्षकों की बड़ी चूक बताया-
मामले की जानकारी डीआईओएस महराजगंज को दिया गया तो उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के पत्रकारों के साथ व्यवहार करना ग़लत है इस तरह के कृत्य एक शिक्षक के लिए अशोभनिय है-
महाराजगंज राजकीय इण्टर कॉलेज पनियरा में कूड़ा ना उठाने पर 11 के बच्चे को टीचर ने बुरी तरह पीटा,पीड़ित बच्चे ने किया FIR कार्यवाही में टाल मटोल कर रही पुलिस @DmMaharajganj @CMOfficeUP pic.twitter.com/xAyq3ObvCG
— Raftaar India news (@raftaarindianew) November 15, 2022
इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और ऐसे मामले में विधिक कार्यवाही भी किया जा सकता है-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-