प्रगति रिपोर्ट ने मिलने से नाराज़BSA,ने 233 शिक्षकों एवं चार खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोका-
1 min readरफ्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-जर्नलिस्ट-पत्रकार-गुरुचरण प्रजापति-महराजगंज-
21नवम्बर,2022-
डी०बी०टी० (शिक्षा में Direct Benefit Transfer) के अन्तर्गत बच्चों के आधार प्रमाणीकरण के कार्य को शासन की प्राथमिकता में होने को दृष्टिगत रखते हुए समय पूर्ण कराने हेतु समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को बार-बार दिशा-निर्देश दिए जाने के बावजूद अधोलिखित विवरणस्पष्टीकरण के आधार पर प्रमाणीकरण की प्रगति रिपोर्ट काफी ख़राब पाए गए-बीएसए-आशीष सिंह-
जर्नलिस्ट-गुरूचरण प्रजापति-उत्तर-प्रदेश-
शासन के निर्देशों का पालन हेतू परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों के आधार पर,प्रमाणिकरण के साथ-साथ शिक्षकों के हर दिन के सभी ब्लॉकों प्रगति गतिविधियों को परखा जा रहा है-
साथ ही सभी ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए गए थे-
ऐसे में चार ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण देने में नाक़ाम रहे-
जिनकी रिपोर्ट काफ़ी ख़राब,
प्रगति रिपोर्ट को देखते ही बीएसए आशीष सिंह के बौखलाहट में तत्काल प्रभाव से चारों खंड शिक्षा अधिकारियों एवं 233 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का वेतन बाधित कर दिया-
शासन द्वारा लगातार परिषदीय स्कूलों के आधार पर विद्यार्थियों का स्पष्टीकरण किया जा रहा है-
जिसमें शनिवार को जिले के 12 ब्लॉकों की समीक्षा की गई जिसमें नौतनवा,निचलौल,सिसवा,मिठौरा,शिक्षकों की प्रगति रिपोर्ट
काफ़ी ख़राब पाई गई जिससे चार खण्ड शिक्षा अधिकारियों सहित नाराज़ बीएसए आशीष कुमार सिंह ने 233 शिक्षकों का वेतन बाधित कर दिया-
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारीयों के
विकास खंड का नाम-
1-मिठौर-सुधीर कुमार-
2-निचलौल-प्रदीप शर्मा-
3-सिसवांअनीता तिवारी-
4-नौतनवां-आनन्द मिश्रा-
नाराज़ बीएसए ने मिठौरा खंड शिक्षा अधिकारी ने 63 स्कूलों के शिक्षकों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया-
वही दूसरे क्रम में निचलौल के खंड शिक्षा अधिकारी सहित11 शिक्षकों का भी वेतन रोक दिया-
वहीं तीसरे क्रम में सिसवा के खंड शिक्षा अधिकारी सहित 55 शिक्षकों का वेतन रोक दिया,
वही चौथे क्रम में नौतनवा के खंड शिक्षा अधिकारी सहित 104 शिक्षकों का वेतन रोक कड़े निर्देश भी दिया-
साथ ही अगले एक सप्ताह के अंदर पुनः चार ब्लॉकों के शिक्षा अधिकारियों एवं शिक्षकों से प्रगति रिपोर्ट के मांगा गया है-
यदि प्रगति रिपोर्ट समय रहते नही मिली तो विभागीय विधिक कार्यवाही की जाएगी-
रफ़्तार इंडिया न्यूज-महराजगंज-