सदर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन-
1 min readरफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-
रिपोर्ट-कृपाशंकर योगी-महराजगंज-
सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम की अध्यक्षता में सदर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन।
महराजगंज-समाधान दिवस में कुल 180 मामले आए जिनमें से 40 मामलों को सदर एसडीएम व सीओ अजय सिंह चौहान द्वारा मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम ने शेष मामलों को निर्धारित समय सीमा के भीतर में गुणवत्ता पूर्वक ढंग से निस्तारित करने का संबंधित विभागों को आदेश दिया। सदर एसडीएम मोहम्मद जसीम ने बातचीत के दौरान बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश मामले राजस्व विभाग,पुलिस विभाग से संबंधित थे जिन्हें मौके पर निस्तारित करने का कार्य किया गया एवं शेष बचे शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित करने का संबंधित विभागों को आदेश दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार सदर राजेश श्रीवास्तव, सीओ अजय सिंह चौहान,नायब तहसीलदार देश दीपक तिवारी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
रफ़्तार इंडिया न्यूज़-महराजगंज-